प्रत्येक वर्ष 9 जनवरी को प्रवासी भारतीय दिवस मनाया जाता है। इसी दिन 9 जनवरी 1915 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी दक्षिण अफ्रीका से स्वदेश लौटे थे। महात्मा गांधी दक्षिण अफ्रीका से मुंबई आए थे। इस दिवस को मानने की शुरुआत 2003 दिल्ली से की गई थी।वर्ष 2021 को 16वीं प्रवासी भरतीय दिवस मनाया जाएगा। जिसका उदघाटन माननीय प्रधामंत्री श्री नरेंद्र मोदी करेंगे इस दिवस को मानने का मुख्य उद्देश्य, दुनिया के विभिन्न भागों में रहने वाले भारतीय समुदायों (Overseas Indian) के लोगों के बीच नेटवर्किंग स्थापित करना है।
Indologus Educational
This Is Educational Based Blog. History, Geography, Polity, General Science, You Will Find Everything Related To Education. And You Will Be Explore Everything In This Blog Thanks